टी-20 क्रिकेट में 9 विकेट लेकर आगरा के ललित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड



-आगरा स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग में कमाल का प्रदर्शन
-ललित यादव ने सात खिलाडिय़ों को शून्य पर आउट किया

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 नवम्बर। दयालबाग स्थित जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे आगरा स्कूल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में राधाबल्लभ स्कूल के ललित यादव ने टी-20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। 
ललित ने चार ओवर में 21 रन देकर नौ विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। अब तक की जानकारी के अनुसार टी-20 क्रिकेट में किसी भी स्तर पर ऐसा नहीं हुआ है।
गुुरुवार को राधाबल्लभ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 152 रन बनाए। अभि सिंह ने 32, पवन सिंह और नमन दीप सिंह ने 26-16 रन बनाए। बलूनी पब्लिक स्कूल की ओर से सार्थक ने तीन और रिषभ ने दो विकेट लिए।
जवाब में बलूनी पब्लिक स्कूल की टीम ललित यादव की फिरकी में फंसकर महज 38 रन पर धराशायी हो गई। ललित यादव ने सात खिलाडिय़ों को शून्य पर आउट किया। कप्तान रिषभ ने छह, सुमित चौधरी ने पांच और हिमांशु ने तीन रन बनाए।  
ललित यादव के अच्छे प्रदर्शन के लिए डॉ. राजेश मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, अजय कदम, धीरज शर्मा, विनय शर्मा अमित शर्मा, सुमित त्रेहान, ऋषि अवस्थी, अभिजीत ढिल्लन ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments