प्रदेशीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता आगरा में 25 से, भव्य आयोजन




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 नवंबर। उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर बालक, बालिका एवं जूनियर बालक, बालिका तथा सीनियर महिला एवं पुरुष वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 25 नवंबर से आगरा में शुरू होने जा रही है। समापन 27 नवंबर को होगा। प्रदेश भर से खिलाड़ियों का आगमन कल 24 नवंबर से शुरू हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के निर्देशन में जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में खेली जाने वाली  इस प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। एसोसिएशन के सचिव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरदीप सिंह ने बताया कि  प्रतियोगिता का आयोजन ठाकुर तेज सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज देवरी रोड ककरारी  में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में लगभग 450 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष खिलाड़ी तथा ऑफिशियल भाग लेंगे।

खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था



प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। महिला खिलाड़ियों के रुकने एवं खाने की व्यवस्था ठाकुर तेज सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा पुरुष खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था ठाकुर तेज सिंह महाविद्यालय देवरी रोड ककरारी में की गई है। सभी ऑफिशियल के रुकने की व्यवस्था किरनदीप होटल कैंट स्टेशन रोड अवंती बाई चौराहा माल रोड आगरा पर की गई है 

 आवागमन के लिए एसी बसों की व्यवस्था


खिलाड़ियों को आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए कोई भी दिक्कत न हो,  इसके लिए आयोजन समिति ने पूरी तरह कमर कस ली है। खिलाड़ी आगरा आकर एक बेहतर अनुभव के साथ लौटें, इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल तक ले जाने की व्यवस्था  24 नवंबर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से नगर निगम की एसी बसों के द्वारा की गई है। प्रतियोगिता के समापन के बाद भी यही बसें खिलाड़ियों को आगरा कैंट तक भी छोड़ेंगी 

Post a Comment

0 Comments