पं. गिरधर महाराज की पुण्यतिथि पर अखंड साहब पाठ शुरू, कल कीर्तन


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 नवम्बर। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 33वीं पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आज बुधवार से शुरू हो गए।
पहले दिन श्री गिरधर गोपाल मन्दिर, काला महल में सुबह 9 बजे से धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत श्री अखंड साहब के पाठ से हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूजा और दर्शन कर सभी के कल्याण की कामना की।
कल गुरुवार मंदिर में पूरे दिन सत्संग कीर्तन होंगे। शाम को आरती होगी। शुक्रवार 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे श्री अखंड पाठ साहब का भोग होगा। उसी दिन दोपहर को सिंधी धर्मशाला काला महल में विशाल भंडारा होगा।
 सिंधी सेंट्रल पंचायत के सरक्षक जीवत राम करीरा, गागन दास रमानी, अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी, पं. बंटी महाराज, घनश्याम दास देवनानी, मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, हेमंत भोजवानी, राज कोठारी, सूर्य प्रकाश, परमानन्द आतवानी, रोहित अयलानी, प्रदीप बनवारी, राजकुमार गुरनानी, नंदलाल अयलानी, अमृत मखीजा, कमल छाबडिय़ा, जेपी धरमानी, पं. गोरी शंकर, नारी महाराज, जय प्रकाश केशवानी, अशोक चावला, सुशील नोटनानी, जय किशन बुधरानी, राम गुरनानी, ज्ञान आडवाणी, हरेश पंजवानी आदि धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments