न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 नवम्बर। शूगारो व एक पहल संस्था द्वारा एक पहल पाठशाला, दयालबाग़ में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जूते बनाने का काम सिखाया जा रहा है। इसके लिए एक शिविर आयोजित किया गया है, जिसका उद्घाटन शहर के प्रमुख उद्यमि पूरन डावर ने किया।
इस प्रशिक्षण केंद्र में 25 महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं को फ़िटर का कार्य सिखाया जा रहा है। जूते बनाने की हर एक प्रक्रिया इस प्रशिक्षण केंद्र में सिखाई जा रही है। प्रशिक्षण केंद्र का संचालन शूगारो के निदेशक अंकित कुमार, हिफ्ज़ा अफ़ाक व गगन मुखी के सहयोग से किया जा रहा है। पूरन डावर ने जूते का कार्य सीख रही महिलाओं की हौसला अफ़ज़ाई की और कारीग़री की बारीकियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन एक पहल संस्था से ईभा गर्ग व शुभांगी बंसल ने किया। एक पहल संस्था के संस्थापक मनीष राय ने पूरन डावर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में तारिक अहमद, सुमित सेठिया व अंकित खण्डेलवाल का सहयोग सराहनीय रहा।
0 Comments