-होटल क्लार्क्स में 19-20 दिसंबर को होगा आर्कीटेक्ट्स एसोसिएशन आगरा का दो दिवसीय 'आरकौन एक्सपो एंड समिट-2022'
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 दिसंबर। आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन आगरा द्वारा होटल क्लार्क्स में 19-20 दिसंबर को दो दिवसीय आरकॉन एक्सपो एंड समिट -2022 का आयोजन किया जाएगा।
आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन आगरा के प्रेसिडेंट समीर गुप्ता विभव ने बताया कि दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में कनाडा उच्चायुक्त के ट्रेड कमिश्नर विनय गुप्ते, मनीष गुलाटी, मानिशी अग्रवाल, अर्चना वेन गिल्स, अनुज मेहता, देवयानी गुप्ता, अनुराग खंडेलवाल, सौरभ चटर्जी, लक्ष्मी गोवेकर, अनुराग अग्रवाल, अमित गुप्ता, ऋव्ती मंडल, अमित गहलोत, वसंत पेक्रीसैमी तथा विकास पवार सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जाने-माने 17 विशेषज्ञ आर्किटेक्चर के बदलते स्वरूप पर अपने सारगर्भित विचार साझा करेंगे। इस दौरान आगरा और आसपास के 150 आर्किटेक्ट्स सहभागिता करेंगे।
समीर गुप्ता ने बताया कि भवन निर्माण सामग्री और तकनीक से जुड़ी विशाल प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
सचिव अमित जुनेजा ने बताया कि 19 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में एक्सपो एंड सम्मिट का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली के सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट चरनजीत शाह (क्रिएटिव ग्रुप) मुख्य वक्ता रहेंगे।
इससे वास्तुविदों को यह देखने की अंतर्दृष्टि मिलेगी कि डिजाइन इंडस्ट्री में होने वाले वर्तमान विकास से किस तरह पर्यावरण को संरक्षित रखा जाए।
0 Comments