इंटर रीजनल विंटर कप ताइक्वांडो में आगरा बना ओवरऑल चैंपियन



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 दिसंबर। नौवीं आगरा ओपन इंटर रीजनल विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता  में आगरा जनपद शानदार प्रदर्शन करते हुए  ओवरऑल विजेता रहा। आगरा ने 22 स्वर्ण, नौ रजत, 17 कांस्य पदक जीते। वाराणसी पांच स्वर्ण, चार रजत के साथ प्रथम उपविजेता और बरेली एक स्वर्ण, एक रजत के साथ द्वितीय उपविजेता बना।
जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।मुख्य अतिथि इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन की निदेशक सबा खान, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष  डॉ. एमसी शर्मा, डॉ. अविनाश, संगीता शर्मा, रोहन शर्मा, पंकज कश्यप, अरुण शर्मा ने पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागियों,प्रशिक्षकों व निर्णायकों को जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा की ओर से विन्टर कप का 1-1 ट्रेक सूट प्रदान किया गया।
टीम कोच के रूप में सुल्तान खान, गौरव लवानियां, गौतम कुमार, कृष्णा कोरानी, रूपेश अग्रवाल,खुशबू यादव व नीतू सिंह आदि उपस्थित थे। सचिव व अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक पंकज शर्मा सभी अतिथियों का आभार जताया और विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

पदक विजेता खिलाड़ी बालिका वर्ग 
स्वर्ण पदक : प्रज्ञा परमार, शिवानी, श्रेया चतुर्वेदी, काजल पटेल, वंशिका गुप्ता, दिव्यांशी सिंह, अदविका तिवारी, विकांक्षी चौहान, यदिता अग्रवाल, अवंतिका सिंह, दीक्षा शर्मा, रियांशी देवनानी, कनिका सिंह, आध्या शर्मा, आराध्या भदौरिया, अर्विका गर्ग, पीहू गुप्ता, दीया सिंह, दर्शिका, आशी।
रजत पदक : सृष्टि तिवारी, पूनम, अनिरूधिका शर्मा, चंचल साहनी, नव्या अग्रवाल, तनु सेठ, ध्रुवि गुप्ता, रक्षा सिंह, नविशा यादव ने रजत पदक जीता।

पदक विजेता बालक वर्ग
स्वर्ण पदक: पारस कुमार, शुभम शर्मा, उमंग भटनागर, आदित्य यादव, सौरभ सिंह, बिट्टू राना, अक्षय प्रताप, नवनीत, राहुल, अमन कुशवाह, आशू सक्सेना, पंकज कुमार, प्रवीन, हर्ष कुमार, शिवांश शर्मा, अक्षय सिंह, कृष्णा गुप्ता, रंजीत यादव, सर्वे श चौहान, वैभव शर्मा, श्रेयांश पुरवार, शिवम सिंह, समर्थ कुलश्रेष्ठ।
रजत पदक : पुलकित कुमार, रेशू अग्रवाल, उत्कर्ष कुशवाह, माधव गौतम, सोमवीर सिंह, पंकज कुशवाह, तरुण, मंजेश यादव व प्रांजल जैन।

Post a Comment

0 Comments