आगरा की मेघा शर्मा अरुणाचल की अंडर-19 वनडे क्रिकेट टीम में शामिल



न्यूज़ स्ट्रोक 

आगरा, 03 दिसंबर। आगरा की युवा क्रिकेटर  मेघा शर्मा को अरुणाचल प्रदेश की अंडर-19 महिला वनडे टीम में शामिल किया गया है। दयालबाग स्थित  कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी की खिलाडी मेघा दाएं हाथ की प्रारंभिक बल्लेबाज हैं।
 मेघा शर्मा के कोच फिरोज खान ने बताया की मेघा शर्मा पूर्व में भी अरुणाचल प्रदेश की ओर से अंडर-19, अंडर- 23,  सीनियर महिला वन डे और टी-20 ट्रॉफी भी खेल चुकीं हैं। मेघा शर्मा के मैच सात दिसंबर से देहरादून में खेले जायेंगे। एकेडमी के सहायक कोच द्रवित शर्मा ने बताया की मेघा शर्मा काफी आक्रमक बल्लेबाज हैं। अपने खेल से किसी भी मैच का पासा पलट सकती हैं। वर्ष 2019-20 में मेघा ने अरुणाचल प्रदेश की टीम के लिए सर्वाधिक रन भी बनाये थे। मेघा शर्मा को उनके चयन पर, पवन अवस्थी, हरीश गुप्ता, गौरव कुमार, धीरज खंडेलवाल, राजीव जुरेल, किताब सिंह, सतीश गुप्ता आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments