आगरा अंडर-21 राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचा



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 दिसंबर। आगरा बास्केटबॉल टीम  ने गोरखपुर में खेली जा रही अंडर-21 राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 
आगरा बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. हरिसिंह ने बताया कि आगरा ने आज बुधवार को अपने दोनों मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बना ली। सुबह खेले गए पहले मैच में आगरा ने गाजियाबाद को एक संघर्षपूर्ण मैच में  44-43 से शिकस्त दी। इसके बाद शाम को गोरखपुर विद्यालय से हुए मैच में आगरा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 63-43 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आगरा ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। आगरा बास्केटबॉल एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने टीम को बधाई और सेमीफाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दीं।  टीम के कोच नमन, मैनेजर हिमांशु गुप्ता और सहायक को अयंत राना हैं।

Post a Comment

0 Comments