न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 दिसंबर। आगरा के टेबल टेनिस जगत के लिए एक बड़ी खबर। आगरा टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉ. अलका शर्मा को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) का ज्वाइंट सेक्रेट्री बनाया गया है। सोमवार को फेडरेशन के चुनाव संपन्न हुए। मेघना अहलावत को टीटीएफआई की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया है, जबकि आठ बार के राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन कमलेश मेहता नए महासचिव बने हैं।
अध्यक्ष मेघना अहलावत हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पत्नी हैं। चौटाला भी फेडरेशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। टीटीएफआई की ज्वाइंट सेक्रेट्री होने के साथ-साथ अलका शर्मा को एग्जीक्यूटिव कमेटी का सदस्य भी बनाया गया है। यह दोनों पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
डॉ. अलका शर्मा उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन की भी ज्वाइंट सेक्रेट्री हैं। अलका आगरा के खेल जगत से वह सशक्त हस्ताक्षर हैं, जो पिछले करीब दो दशक से आगरा में टेबल टेनिस का झंडा ऊंचा किए हुए हैं। आगरा में जिला स्तर से लेकर नेशनल स्तर की कई प्रतियोगिता कराने की उपलब्धियां उनके नाम हैं। खेल प्रशासक के रूप में आगरा की सबसे अनुभवी महिला पदाधिकारी हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर डॉ. अलका शर्मा को प्रतिनिधित्व करने का अवसर देने का मतलब उनकी योग्यता और उपलब्धियों पर सराहना की मोहर लगाई गई है। डॉ. अलका शर्मा ने कहा कि टीटीएफआई में प्रतिनिधित्व मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। वह इसे पूरा करेंगी। अपने जिला और प्रदेश के लिए खिलाड़ियों की आवाज बनेंगी और उनके हित में कार्य करेंगी।
अलका शर्मा के टीटीएफआई का ज्वाइंट सेक्रेट्री चुने जाने पर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश शेष कौशल, उपाध्यक्ष सजल गुप्ता, उप क्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह, जिला ओलंपिक संघ आगरा के अध्यक्ष डॉ. हरिसिंह, सचिव राहुल पालीवाल, जिला हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीनेश मित्तल, हरदीप सिंह, मास्टर हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सोई, सचिव अमिताभ गौतम, जिला तैराकी संघ के सचिव उमेश शर्मा, जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री आरके कपूर, टेबल टेनिस खिलाड़ी और कोच जुनैद सलीम, सौरभ पोद्दार, सुदर्शन प्रभाकर तथा आगरा के खेल जगत के प्रमुख लोगों, टेटे खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों ने बधाई दी।
0 Comments