Image

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट जारी की, जानिए कब-कब है परीक्षा



नई दिल्ली, 29 दिसंबर। सीबीएसई की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। वहीं परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। हालांकि कुछ विषयों की परीक्षा 12:30 बजे तक ही चलेगी। पूरा टाइम टेबल बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। 
बोर्ड ने आज यानी 29 दिसंबर को 10वीं, 12वीं कक्षा का टाइम टेबल रिलीज कर दिया। इस बार करीब 34 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। लाखों विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम और तिथियों की घोषणा का इंतजार था। बीते साल बोर्ड ने परीक्षा की तिथियों को माइनर विषयों व मुख्य विषयों की श्रेणी में बांटा था।
इससे पहले, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से जेईई मेन, नीट यूजी और सीयूईटी यूजी आदि प्रवेश-परीक्षाओं की परीक्षा तिथियां पहले ही घोषित कर दी थी। वहीं, सीआईएससीआई की ओर से आईसीएसई और आईएससी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया जा चुका था। ऐसे में सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का ही इंतजार था, जो कि आज जारी हो गया है। सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षाओं की शुरुआत पेंटिंंग के साथ अन्य चार क्षेत्रीय भाषाओं के पेपर से होगी। दसवीं की मुख्य परीक्षाओं की शुरुआत 27 फरवरी से अंग्रेजी के पेपर से होगी। दसवीं कक्षा का अंंतिम पेपर 21 मार्च को बेसिक गणित व स्टैंडर्ड गणित से होगा, जबकि बारहवीं की परीक्षा की शुरुआत आंत्रप्रेन्योरशिप के पेपर से होगी। बारहवीं कक्षा की मुख्य परीक्षा के तहत 20 फरवरी को हिंदी कोर व हिंदी इलेक्टिव का पेपर होगा,जबकि अंतिम पेपर पांच अप्रैल को साइकोलॉजी विषय का होगा।
ऐसे में जो छात्र इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं। 
यहां डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं...https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents//Date_Sheet_Session_2022_23_29122022.pdf

Post a Comment

0 Comments