Image

स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, हालत गंभीर



न्यूज़ स्ट्रोक 
नई दिल्ली, 30 दिसंबर। स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ को दिल्‍ली रेफर कर दिया गया है। सिर, पीठ और पैर में चोट लगी है। ऋषभ दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की लौट रहे थे।
भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई, जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं। ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्‍यक्षदशिर्यों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंत की कार की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयानक रहा होगा। पंत की चोट की स्थिति क्या है ये अभी साफ नहीं हैं लेकिन बताया जा रहा है कि वह गंभीर रूप से घायल हैं।

Post a Comment

0 Comments