न्यूज़ स्ट्रोक
टूंडला/आगरा, 25 दिसंबर। स्वर्गीय हरिशंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार का मैच जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी आगरा और दिल्ली के मध्य खेला गया। इसे दिल्ली ने 26 रन से जीता।
टॉस दिल्ली के कप्तान सार्थक ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने 23.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। सबसे ज्यादा तुषार ने 34 रन बनाए। दीपक और हर्ष ने 20-20 रनों का योगदान दिया। जीत सिंह ढिल्लन एकेडमी के गेंदबाज अभिजीत ढिल्लन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। आर्यन ने दो और तजिंदर ने एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी जेएस ढिल्लन एकेडमी की टीम 16.5 ओवरों में 107 रनों को बनाकर ऑल आउट हो गई। तजिंदर सिंह ने 34, जयवीर ने 20 तथा अमन ने 14 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बबलू ने चार विकेट और हर्ष ने 2 विकेट लिए। इस तरह दिल्ली ने 26 रनों से मैच को अपने पाले में कर लिया। मैच में अपायरिंग डीके दीक्षित और वरुण सोलंकी ने की। कमेंट्री अरविंद और स्कोरिंग अन्नू ने की।
मैच के दौरान मुख्य अतिथि राजीव मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार, अजयराज दीक्षित, संजीव दीक्षित, सचिन दिवाकर, दीपा सैनी, करुआ, संजय मेवाती आदि उपस्थित रहे।
0 Comments