न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 14 दिसंबर। आगरा एकेडमीज क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने बैजंती स्टार क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में टॉस बैजंती स्टार क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 180 रन बनाए। देव कुशवाह ने बेहतरीन 81 रन की पारी खेली। कुलदीप सिंह ने 37 और वरुण चाहर ने 18 रन का योगदान दिया। ताज स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए करन गोला ने तीन और कप्तान करन भारद्वाज ने दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने अनूप जसावत (75 रन) और दीपांशु अत्री ( 54 रन) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 38.1 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बैजंती स्टार क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए देव कुशवाह ने दो विकेट लिए। आयोजन सचिव अभिजीत ढिल्लन ने बताया कि प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अनूप जसावत को दिया गया।
0 Comments