न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 दिसंबर। दयालबाग स्थित जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेली जा रही आगरा एकेडमीज क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हरा दिया।
आज शुक्रवार को खेले गए इस मैच में टॉस जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम 32.2 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए आलोक रतन ने 87 गेंद में 50 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 06 चौके शामिल रहे। इसके अलावा कप्तान प्रथम पाराशर ने 24 गेंद में 17 रन बनाये। ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से करन गोला ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर चार विकेट लिए। राहुल यादव ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि दीपांशु अत्री ने 15 रन देकर दो विकेट लिये। कप्तान करन भारद्वाज को एक विकेट मिला।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने 20.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए कप्तान करन भारद्वाज ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। दीपांशु अत्री ने 19 और ध्रुव तोमर ने 12 रन का योगदान दिया। जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमन ने दो विकेट लिए जबकि अमोल, प्रथम और यशराज ने एक-एक विकेट लिया। विजई ताज एकेडमी के करन गोला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। करन को पुरस्कार आयोजन सचिव अभिजीत सिंह ढिल्लन और ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रवेश भारद्वाज ने प्रदान किया।
दोनों टीमों ने खूब लुटाये अतिरिक्त रन
इस मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने काफी अतिरिक्त रन दिए। ताज स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के 115 रन में 31 रन अतिरिक्त दिए। इनमें वाइड 25 थीं। यह अतिरिक्त 31 रन जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी की टीम के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। वहीं जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ने भी 31 अतिरिक्त रन दिए। इसमें उन्होंने 17 वाइड बॉल डालीं। ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के लिए भी यह दूसरा बड़ा स्कोर था।
0 Comments