न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली, 14 दिसंबर। अर्जेंटीना की टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड के फाइनल में जगह बना ली है। अर्जेंटीना के खिलाफ लियोनेल मेसी ने एक और अल्वारेज ने दो गोल किए। मेसी की टीम ने छठी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। अर्जेटीना साल 2014 के बाद फाइनल में पहुंची है।
अर्जेंटीना की खिताबी जंग दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम से होगी। दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच भारतीय समय अनुसार देर रात 12:30 बजे से (15 दिसंबर ) खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के फाइनल की जंग 18 दिसंबर को होगी।
मैच की बात करे तो पूरे मैच में क्रोएशिया की टीम ने एक भी गोल नहीं दागा। अर्जेंटीना की ओर से मेसी ने मैच के 34वें मिनट में पेनल्टी के जरिए गोल दागा और टीम को पहली बढ़त दिलवाई। इसके कुछ ही देर बाद अर्जेंटीना के जुलियन अल्वारेज ने 39वें मिनट में गोल कर इस बढ़त को दोगुना कर दिया। मैच के पहले हाफ तक अर्जेंटीना की टीम ने 2-0 की बढ़त बनाये रखी।
दूसरे हाफ में क्रोएशिया को वापसी की तलाश थी, लेकिन ऐसा हो न सका। मेसी ने 69वें मिनट में कमाल दिखाया और क्रोएशिया के कई खिलाड़ियों को छकाते हुए गोलपोस्ट तक पहुंच गए। वहां उन्हें गोल करने के लिए जगह नहीं मिली तो गेंद को अल्वारेज की ओर मार दिया। अल्वारेज ने अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल कर दिया। यह गोल मेसी के शानदार असिस्ट के लिए याद लंबे समय तक याद किया जाएगा। मेसी को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अर्जेंटीना ने इस जीत के साथ क्रोएशिया से पिछली बार विश्व कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। क्रोएशिया ने 2018 में रूस में हुए विश्व कप के ग्रुप दौर में अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया था। अर्जेंटीना ने उस हार का बदला शानदार अंदाज में लिया। क्रोएशिया के खिलाफ विश्व कप में हुए तीन मैचों में अर्जेंटीना की टीम अब दो बार जीत चुकी है।
0 Comments