सर्वेश भटनागर का गेंद और बल्ले से कमाल, कांत बाबा इलेवन विजयी

 



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 दिसंबर। विविधा क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में सीनियर क्रिकेटर्स के बीच हर वर्ष खेला जाने वाला मैच रविवार को कांत बाबा इलेवन और पोदी कप्तान इलेवन के बीच खेला गया।  इसे कांत बाबा इलेवन ने एक विकेट से जीता। टीम की जीत में सर्वेश भटनागर के ऑलराउंड प्रदर्शन का अहम योगदान रहा।
मैच में पोदी कप्तान इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 214 रन बनाए। अजय कदम ने 20 गेंद में 40 रन, राजीव सोनी ने 24 और महेश ने 21 रन का योगदान दिया। कांत बाबा एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वेश भटनागर ने चार विकेट, आशीष ने दो और नय्यर ने एक विकेट लिया। 
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कांत बाबा इलेवन ने कड़े संघर्ष के बाद एक विकेट से मैच जीत लिया। इसमें सर्वेश भटनागर ने 28 बॉल में 58 रन बनाए। आशीष ने 21 गेंद में 49 रन, विनय ने 25 रन, प्रसून ने 22 और पीटर ने 20 रन का योगदान दिया। पोदी कप्तान इलेवन की ओर से अजय ने 4 विकेट, सुबोध और राजीव ने दो-दो विकेट लिए। मैच में मैन आफ द मैच सर्वेश भटनागर रहे।
मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गर्ग ने पुरस्कार प्रदान किए। इस  दौरान आगरा के वरिष्ठ खिलाड़ी अशोक शर्मा, प्रेम सागर, ओम सेठ , विष्णु मेहरा, विजय कपूर, राम कपूर, सपनडे, रमन दीक्षित, भारत भूषण, अरुण दुबे, अतुल सोलंकी असीम पाल, शशिकांत उपाध्याय, अशोक रजौरा आदि मौजूद रहे। अंपायर रहे वकार अहमद। आयोजन सचिव समीर चतुर्वेदी और मधूसुदन मिश्रा ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेंद्र सिंह हंस को सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments