![]() |
विजेता खिलाड़ी श्रयेश सिंह प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्राप्त करते हुए। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
👍डायनेमिक चेस स्कूल के प्रशिक्षु श्रेयस ने साबित की श्रेष्ठता
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 दिसंबर। बाह के विक्रमपुर रोड पर स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ साइन्स में दो से चार दिसम्बर तक खेली गई 16वीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर-13 फिडे-रेटेड शतरंज चैंपियनशिप आगरा के श्रेयश सिंह ने जीत ली है।
अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर गौतमबुद्ध नगर के अद्वैत श्रीकांत और आगरा के श्रेयश सिंह (डायनेमिक चेस स्कूल के प्रशिक्षु ) बीच क्वीन पवन ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई। 60 चालों तक चली बाजी में श्रेयश ने मात लगाते हुए सभी संभावित सात अंकों में से 6.5 अंक हासिल कर विजेता ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया। प्रतियोगिता में श्रेयस ने अजेय रहते हुए छह जीत तथा एक ड्रॉ के साथ ये उपलब्धि हासिल की। साथ ही श्रेयस ने अपनी फिडे रेटिंग में 104 अंकों का इजाफा भी किया।
श्रेयस ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता तथा परिवार सहित अपने कोच संचय दुबे को दिया।डायनेमिक चेस स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि श्रेयस एक होनहार और अत्यंत मेहनती खिलाड़ी हैं। डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, अशिंद्र यादव, वैष्णवी यादव, दीपक कश्यप ने बधाई दी।
श्रेयस अब 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक पुडुचेरी में खेली जाने वाली अंडर-13 नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
0 Comments