सीएफ एंड्रूज स्कूल के क्रिसमस कार्निवाल में स्टूडेंट्स का धमाल



न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 23 दिसंबर। सीएफ एंड्रूज स्कूल बल्केश्वर में शुक्रवार को क्रिसमस कार्निवाल पर रोचक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। कई कार्यक्रम  प्रस्तुत किए।
इससे पूर्व प्रसिद्ध कवयित्री और मुख्य अतिथि डॉ. शशि तिवारी तथा स्कूल के सीएमडी. डॉ. गिरधर शर्मा ने कार्यक्रमों का क्रिसमस-ट्री के विद्युत प्रज्ज्वलन से विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र क्रिसमस ट्री लाइटनिंग, लाइवबैन्ड परफॉर्मेंस, फैशन शो, डिजनी परेड़, फ्लैश मॉव डान्स, क्रिसमस केरल्स, मैटावर्स रहे। कई मनोरंजक, ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां छात्र-छात्राओं ने दीं। 
मुख्य अतिथि शशि तिवारी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ये छात्र-छात्राएं भावी देश के कर्णधार हैं।
बच्चों ने स्टॉल लगाये व जिन्गल वेल पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राएं पूरी तरह क्रिसमस के रंग में रंग गये और कार्यक्रमों से समा बांध दिया। सभी विजेताओं को विद्यालय की एमडी ओशिन शर्मा ने पुरस्कृत किया और स्टूडेंट्स को सर्दी से बचाव और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर एमडी दिव्या शर्मा, प्रांजल शर्मा, अपूर्वा शर्मा, शिवांजल शर्मा मौजूद रहे। विद्यालय की प्राचार्या रुचि तनवर ने मुख्य अतिथि स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में  मुनेश अग्रवाल, हरिओम सक्सेना, जितेन्द्र, कल्पना शर्मा, प्रियान्शी सिंह, रिषभ सिंह, आदित्य अग्रवाल, मेघना, संजोली, यामिनी एवं अस्मिता का सराहनीय योगदान रहा। व्यवस्थाएं एनसीसी कैडेट्स ने संभालीं।

Post a Comment

0 Comments