न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 10 जनवरी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा (डीसीएए) द्वारा 12 जनवरी से आयोजित किया जाने वाला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट अब 21 जनवरी से होगा। एसोसिएशन के सचिव प्रकाश शेष कौशल ने बताया कि जनपद में पड़ रही भीषण सर्दी और सुबह छा रहे कोहरे को देखते हुए यह परिवर्तन किया गया है।
अधिकतर टीमों के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने भी यह मांग की थी। सभी का मानना था कि मैच निर्धारित समय में पूरा होने में दिक्कत आएगी। टूर्नामेंट का आयोजन अवंती बाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड पर किया जाएगा।
0 Comments