![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
न्यूज़ स्ट्रोक
लखनऊ, 09 जनवरी। यूपी बोर्ड 2023 की हाईस्कूल ( High School) व इंटरमीडिएट( intermediate) की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने यह जानकारी दी हैं। उन्होंने छात्र - छात्राओं से कहा है कि वे मन लगातार और पूरी मेहनत से परीक्षाओं की तैयारी करें और अच्छे अंक प्राप्त करें। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओ को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई है। परीक्षाओ के समय नियमित रूप से मानिटरिंग की जाएगी।
इस बार बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र जीपीएस युक्त गाड़ियों में भेजे जाएंगे ताकि रास्ते में पेपर लीक होने की संभावना न रहे। हर जिले का रूट मैप तैयार किया जाएगा और प्रश्न पत्र यहां तक पहुंचने का समय भी तय होगा। रास्ते में रुकने पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिल जायेगी। वहीं जहां पर्चे रखे जाएंगे वहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युता कनर लगाए जायेंगे और कोई भी हलचल होने पर कंट्रोल रूम समेत अधिकारियों को अलर्ट पहुंच जाएगी।
पिछली बार से ज्यादा केंद्र बनाए गए
पिछले साल यानी 2022 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस बार केंद्रों में बढ़ोतरी की गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार 8752 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि अपने क्लास और सब्जेक्ट के अनुसार डेटशीट डाउनलोड करके रखें।
UP Board Date Sheet ऐसे चेक करें
डेटशीट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsmp.edu.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर Date Sheet के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद UPMSP high School and Intermediate Exam 2022-23 के लिंक पर जाना होगा। अगले पेज पर अपने क्लास के आगे दिए लिंक पर क्लिक करें। सब्जेक्ट वाइज डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगी।
0 Comments