न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली, 24 नवम्बर। राजधानी दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दोपहर ढाई बजे के करीब लगभग 30 सेकेंड तक तेज झटके महसूस हुए है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की ताव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर आया। जिसकी तीव्रता 5.8 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के भीतर 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए। छत पर लगे पंखे और दीवारों पर टंगी अन्य चीजें बहुत तेजी के साथ हिलने लगी थीं।हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। ना ही किसी के हताहत होने की कोई सूचना है।
ऐसा लगा जैसे कुर्सी हिल रही हो
नोएडा फिल्म सिटी में ऑफिस में काम कर रहे लोगों को महसूस हुआ कि जैसे कुर्सी को किसी ने हिला दिया हो। लखनऊ में भी लोगों ने ज्यादा तेज झटके महसूस होने की बात कही है। दिल्ली से लेकर नेपाल तक भूकंप से लोग हिल गए। एनसीआर में करीब 4 सेकेंड तक लोगों ने भूकंप को महसूस किया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों ने भूकंप काफी ज्यादा महसूस हुआ।उत्तराखंड के जोशीमठ, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
0 Comments