-अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने मेहर टॉकीज पर पोस्टर फाड़े, स्याही फैंकी
-जगह-जगह पोस्टर लगाकर फिल्म न देखने की अपील की जा रही, तेज हो रहा विरोध
न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 24 जनवरी। अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत पठान मूवी का रिलीज होने से एक दिन पहले कड़ा विरोध शुरू हो गया है। शहर में जगह-जगह पठान मूवी के विरोध में होर्डिंग्स लगा दिए गए हैं। पठान मूवी का भयंकर विरोध लिखकर लोगों से मूवी न देखने के लिए कहा जा रहा है।
शहर में शुरू से ही पठान मूवी का विरोध किया जा रहा है। 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होनी है। इससे एक दिन पहले यानी आज मंगलवार को पूरे शहर में जगह-जगह हिंदूवादियों ने पोस्टर चस्पा कर दिए। हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मेहर सिनेमा में पठान मूवी के पोस्टर फाड़ डाले।
फिल्म के पोस्टर पर कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकी। प्रदर्शन के बाद पुलिस पहुंची। इस पर कार्यकर्ताओं का पुलिस से वाद विवाद भी हुआ। अखिल भारत हिंदू महा सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि वह इस मूवी को किसी भी सिनेमाघर में नहीं चलने देंगे।
मेहर टॉकीज पर प्रदर्शन के दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर बृजेश भदौरिया की अध्यक्षता में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित चौहान, जिला अध्यक्ष हिंदू महासभा मनीष पंडित, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विशाल कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने किया।
इसके अलावा तिराहे-चौराहे पर होर्डिंग्स लगा दिए हैं। लोगों से पठान मूवी न देखने के लिए कहा जा रहा है। फिल्म रिलीज होने पर हंगामा होने की आशंका भी बनी हुई है।
शहर में जिन स्थानों होर्डिंग्स लगाए गए हैं, वहां पर टुकड़े-टुकड़े गैंग के अभिनेता और अभिनेत्री की फिल्म पठान का तीव्र विरोध लिखा गया है। होर्डिंग और पोस्टर देखकर अभिनेता और अभिनेत्री के फैंस के अंदर डर का माहौल है। हिंदूवादी पहले कलेक्ट्रेट और एमजी रोड पर पठान मूवी के विरोध में प्रदर्शन कर चुके हैं। एक संगठन के नेता ने पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान यह चेतावनी भी दी थी कि जिस टॉकीज में यह फिल्म लगेगी, उसमें आग लगा दी जाएगी।
0 Comments