पंद्रह फीसदी डायबिटीज रोगियों में निकली न्यूरोपैथी की समस्या

लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप में मरीजों की जांच करते डॉ. अरविंद जैन


»लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल ने लगाया स्वास्थ्य कैंप 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 जनवरी । डायबिटीज में लापरवाही आपको न्यूरोपैथी (नसों के कमजोर होने पर सुन्न होने की समस्या) का शिकार बना सकता है। शुरुआती दौर में सावधानी बरत ली जाए तो इस समस्या को रिवर्स किया जा सकता है। लेकिन लापरवाही डायबिटीज फुट और गैंगरीन जैसी समस्या पैदा कर सकती है। लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल द्वारा वरद बल्लभ गणपति मंदिर, छलेसर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अरविन्द जैन के नेतृत्व में आयोजित नि:शुल्क हृदय व जांच शिविर में 412 मरीजों ने परीक्षण व जांचें करवाई। जिसमें 15 फीसदी मरीज न्यूरोपैथी के थे।
डॉ. अरविन्द जैन ने बताया कि 60 फीसदी मरीज डायबिटीज, 40 फीसदी मरीज डायबिटीज के कारण हृदय रोग व बीपी की समस्या लेकर पहुंचे। डायबिटीज के 15 फीसीद रोगियों में न्यूरोपैथी (नसों के कमजोर होने पर सुन्न होना) की समस्या पाई गई। कुछ मरीजों की डायबिटीज 400 से भी अधिक मापी गई। मरीजों की परीक्षण वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अरविन्द जैन, डॉ. वर्तुल गुप्ता, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. कौष्तुभ साने, डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. तपिश साहू, डॉ. शुभम जैन, डॉ. वैभव गर्ग ने किया। 

शिविर का शुभारम्भ करतीं लॉयन्स क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनीता बंसल।


इससे पूर्व शिविर का शुभारम्भ लॉयन्स क्लब की डिस्ट्रिक्ट  गवर्नर सुनीता बंसल ने फीता काटकर किया। जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि  एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष महेन्द्र जैन, अजय बंसल, अजय गुप्ता, संजय बंसल, शिव कुमार अग्रवाल, श्याम मोहन गुप्ता, प्रमोद खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, विष्णु गोयल, हरीश बरनवाल, कैंप चेयर पर्सन लाइन राहुल गोयल, सुमन कुमार गुप्ता, राज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, नरेश जैन, क्लब कोषाध्यक्ष विजय सेठिया, अनूप गोयल, हरिमोहन गर्ग, सुनील अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, विनोद गर्ग, प्रवीन बंसल, आलोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments