![]() |
जितेंद्र सिंह राहुल पालीवाल |
»अयोध्या में खेली गई प्रतियोगिता राहुल पालीवाल एकल वर्ग में रहे उपविजेता
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 14 जनवरी। अयोध्या में आयोजित उत्तर प्रदेश मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में आगरा के जितेंद्र सिंह, प्रणवेंद्र कुमार और राहुल पालीवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। जितेंद्र सिंह अपर जिला जज फिरोजाबाद पद पर कार्यरत हैं। जितेंद्र और प्रणवेंद्र ने अलग-अलग आयु वर्ग के युगल खिताब जीते। वहीं राहुल पालीवाल एकल वर्ग में उपविजेता रहे।
प्रणवेंद्र कुमार ने 35 प्लस पुरुष युगल में खिताब अपने नाम किया। वहीं जितेंद्र सिंह ने 40 प्लस आयु वर्ग के पुरुष युगल में खिताब जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की। जितेंद्र सिंह ने लखनऊ के अनिल और अनुयोष की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं राहुल पालीवाल ने 55 प्लस पुरुष एकल में फाइनल में जगह बनाई लेकिन फाइनल में उन्हें कड़े संघर्ष के बाद हार झेलनी पड़ी। वह उपविजेता रहे। आगरा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, मनीष गुदवानी, पावन मंगल, नंदी रावत, अभिषेक चौहान, अमित उपाध्याय, यश मेहता, संजय कालरा ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।
0 Comments