न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 जनवरी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा (डीसीएए) के तत्वावधान में चल रहे जिला सीनियर क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट में शनिवार को खेला गया लो स्कोरिंग मैच स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी ने सौरभ चौधरी की घातक गेंदबाजी के दम पर गायत्री क्रिकेट एकेडमी को 12 रन से हराकर जीत लिया
अवंतीबाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड मघटई पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में टॉस स्प्रिंगडेल एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। हालांकि टीम 40 ओवर के मैच में महज 81 रन पर आउट हो गई। टीम की ओर से मनोज राजपूत ने 21 रन और विकास कुन्तल ने 20 रन का योगदान दिया। गायत्री एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु और विशाल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि कृष्णा ने दो विकेट लिए ।
जवाब में स्प्रिंगडेल से मिले 82 रन के छोटे से विजयी लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी गायत्री एकेडमी की टीम सौरभ चौधरी की घातक गेंदबाजी के चलते के चलते 69 रन पर ही सिमट गई। केवल आर्यन शर्मा ने ही टिककर 32 रन की पारी खेली। स्प्रिंगडेल की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ चौधरी ने तीन ओवर में चार रन देकर चार विकेट लिए । शिवम अग्रवाल, देव दुबे, विकास कुंतल और दीपक नरवार ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच सौरभ चौधरी को घोषित किया गया। मैच के अंपायर थे अतुल सोलंकी एवं वकार अहमद | मैच के दौरान डीसीएए सचिव प्रकाशेष कौशल, सर्वेश भटनागर, अनीष राजपूत, चन्द्रशेखर शर्मा, विवेक मोहन यादव, राजेन्द्र पवार आदि उपस्थित रहे। कल विपिन अवस्थी एकेडमी एवं गोयनका उड़ान एकेडमी के मध्य मैच खेला जाएगा।
0 Comments