श्री सोमनाथ धाम पर मना मकर संक्रांति पर्व, वितरित किए गर्म कपड़े, हुआ भंडारा



न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 15 जनवरी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री सोमनाथ धाम शाहगंज में बुजुर्गों को शॉल और गर्म वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मंदिर के महंत योगी शंकर नाथ और योगी जहाज नाथ के सानिध्य में योगी रूद्र नाथ द्वारा जरूरतमंद बुजुर्गों को गर्म वस्त्र और फल वितरित किए गए। गुरु रुद्रनाथ ने कहा हर व्यक्ति के अंदर आत्मा ही परमात्मा है।
इसलिए मनुष्य को जब मौका मिले जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। उन्होंने कहा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी तिल गर्म वस्त्र का दान बेहद पुनीत बताया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गुरु शंकर नाथ योगी, गुरु जहाज नाथ, गुरु रुद्रनाथ, समाजसेवी सुनील करमचंदानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

'मन की उड़ान' ने झुग्गी-झोपड़ियों में वितरित की खिचड़ी



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 दिसंबर। मकर संक्रान्ति केे अवसर पर रविवार को मन की उड़ान संस्था की ओर से कारगिल चौराहा पर झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले जरूरतमंदोें में खिचड़ी का वितरण कर खुशियों को साझा किया गया। बच्चों को जब बिस्कुट और खिचड़ी उपहार में मिली तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। संस्था अध्यक्ष एडवोकेट चंचल गुप्ता ने कहा कि संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल के सानिध्य में खिचड़ी का वितरण किया। त्योहार में जरूरतमंदों को शामिल करने से खुशियां बढ जाती है। गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाना सबसे बडा धर्म है। जरूरतमंदों में खिचड़ी का वितरण करने वालों में मनीष अग्रवाल, कविता रजवानी, गजेंद्र सिंह, संजय निश्छल, अंकिता जैन, शालिनी सिंह, सपना बेदी, जय रजवानी, वीरपाल, कौशल, राजेश आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments