![]() |
| तनु काला - सेमीफाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच |
![]() |
| अंजली सिंह - क्वार्टर फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच |
👍 देवरिया में चल रही है राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 मार्च। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा की महिला क्रिकेट टीम ने देवरिया में चल रही राजगृह सिंह राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आगरा की टीम ने तनु काला के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत गाजियाबाद को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया। आगरा का फाइनल मुकाबला इलाहाबाद से होगा।
डीसीएए के सचिव प्रकाश शेष कौशल ने बताया कि आगरा और गाजियाबाद के बीच खेले गए मैच में गाजियाबाद ने पहले बल्लेबाजी की। टीम 24.5 ओवर में 79 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से खुशी गुप्ता ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। आगरा की ओर से कप्तान तनु काला ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट लिए। अदिति राज, अंजली सिंह, रितु शर्मा और भारती सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आगरा की टीम ने ओपनर रेखा राजपूत नाबाद 44 और तनु काला नाबाद 23 रन की बदौलत जीत का लक्ष्य बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। तनु काला को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इससे पूर्व खेले गए क्वार्टर फाइनल में आगरा ने जौनपुर को 34 रन से हराया। बारिश के चलते मैच 10-10 ओवर का था। आगरा ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 72 रन बनाए। अंजलि सिंह ने 17, पूजा राजपूत ने 13 और श्वेता ने 12 रन बनाए। जवाब में जौनपुर की टीम सात विकेट पर केवल 38 रन ही बना सकी। आगरा की ओर से अंजली सिंह ने तीन, भारती और हनी ने एक-एक विकेट लिया। अंजली सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।



0 Comments