भारतीय सिंधु सभा: गिरधर गोपाल खट्टर बरेली इकाई के और खूबचंद तारानी एटा इकाई के अध्यक्ष बनाए गए





न्यूज़ स्ट्रोक
बरेली/एटा, 12 मार्च। भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारी गण गागनदास रामानी, घनश्यामदास देवनानी, चंद्र प्रकाश सोनी व अशोक परवानी ने शनिवार को बरेली में समाजसेवी डाक्टर विनोद पगरानी के निवास पर बरेली सिंधी समाज व सिंधी पंचायत के प्रमुख पदाधिकारियों से बैठक की। बैठक में सिंधी समाज के डॉक्टर, उद्योगपति, समाजसेवी, व्यापारी बंधुओं ने शिरकत की।
सभा का आरंभ करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गागन दास  रामानी ने सिंधु सभा के 1979 में गठन से लेकर के अभी तक के कार्यकलापों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही आने का उद्देश्य भारतीय सिंधु सभा बरेली इकाई का गठन बताते हुए यह भी कहां कि सिंधी प्रदेश के अमर बलिदानी हेमू कालानी जिसने भारत मां की आजादी में अपने प्राण निछावर किए ,उनका यह जन्म शताब्दी वर्ष है। इसे भारतीय सिंधु सभा भोपाल में 31 मार्च को बहुत बड़े आयोजन के साथ मनाने जा रहा है। पूरे देश से लगभग एक लाख समाज बंधु एकत्रित होंगे। इस कार्यक्रम में समाज के लगभग 25 संतजन आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे।
रामानी ने बरेली के समाज बंधुओं से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा की वर्तमान में पूरे भारतवर्ष में 700 शाखाऐं कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश में भी इसका गठन कुछ जिलों में हो चुका है और कुछ में अति शीघ्र ही होने जा रहा है। उन्होंने बताया भारतीय सिंधु सभा का उद्देश्य सेवा संस्कार और समाज की एकता का है।
विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदेश संरक्षक घनश्याम दास देवनानी ने सिंधी भाषा को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में चर्चा की व बताया कि किस प्रकार से भारतीय सिंधु सभा हम सभी लोगों को एकत्रित कर एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है। प्रदेश मंत्री अशोक पारवानी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। सभा में सभी समाजसेवियों की उपस्थिति में समाजसेवी डाक्टर विनोद पगरानी जो कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बरेली महानगर के अध्यक्ष हैं व संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, को उत्तर प्रदेश का संरक्षक बनाने का प्रस्ताव किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। अतःडाक्टर विनोद पगरानी को भारतीय सिंधू सभा उत्तर प्रदेश का संरक्षक मनोनीत किया गया। बरेली इकाई का अध्यक्ष पूर्व एमएलसी स्वः मोहन लाल खट्टर के सुपुत्र गिरधर गोपाल खट्टर मनोनीत किया गया।
मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि इसी दिन सुबह भारतीय सिंधु सभा की एटा इकाई का गठन करने हेतु धन्नी फकीर की श्रीराम दरबार में समाजसेवियों की बैठक में अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गागन दास रामानी ने भारतीय सिंधू सभा की एटा इकाई का गठन किया। इसमें समाजसेवी खूबचंद तारानी को अध्यक्ष मनोनीत किया। कार्यक्रम में प्रान्तीय महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्यामदास देवनानी व अशोक पारवानी ने भी विचार व्यक्त किए। 

Post a Comment

0 Comments