होली का धमाल, डॉक्टर्स के बीच खूब उड़ा गुलाल, प्रबुद्धजनों का हुआ सम्मान

सिनर्जी प्लस हॉस्पीटल में आयोजित आठवां स्थपाना दिवस व होली मिलन समारोह में मौजूद डॉक्टर्स एवं सम्मानित लोग।



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 मार्च। आज डॉक्टर्स के हाथों में स्टेथोस्कोप नहीं बल्कि गुलाल और ठंडाई का गिलास था। मुख पर स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह के बजाय होली के गीत थे। उमंग और उल्लास से भरे कुछ इसी अंदाज में आज गुरु का ताल स्थित सिनर्जी प्लस हॉस्पीटल में आठवां स्थपाना दिवस व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रबुद्धजनों के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। 
सभी अतिथियों व हॉस्पीटल के डॉक्टर व स्टॉफ का स्वागत डॉ. रणवीर त्यागी ने माथे पर चंदन लगाकर व होली शुभकामनाएं देकर किया गया। शहर के प्रबुद्धजनों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्ठता एवं सुलभता विषय पर चर्चा हुई। जिसमें स्वास्थ के क्षेत्र में समाज को समृद्ध करने के बिन्दुओं पर चर्चा हुई। संचालन डॉ. प्रवेग गोयल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. रणवीर त्यागी, डॉ. राकेश त्यागी, डॉ. प्रवेग गोयल, डॉ. तरुण मित्तल, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. गौरव धाकरे, डॉ. मनोज डॉ. दीप्तीमाला अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 

इनका हुआ सम्मान
डॉ. रामबाबू हरित, श्रीमन:कामेश्वर के महन्त योगेश पुरी, पूर्व संयोजक आरोग्य भारती ललिता प्रसाद, संस्कार भारती के संरक्षक बांकेलाल गौड़, डॉ. राजेश पंडित, अनिल कुमार गोयल, पूर्व अध्यक्ष नेशनल चैम्बर सीताराम अग्रवाल, टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा, डॉ. राम लखन सिंह, ओमसेठ, डॉ. राहुल सहाय, डॉ. गौतम सेठ, शरद चंद, राकेश कुमार गुप्ता, प्रतीभा जिंदल, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. संतोष गुप्ता, नरेश शर्मा।

Post a Comment

0 Comments