न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 मार्च। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने युवर के क्रिकेटरों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ाते हुए 20 मार्च कर दिया है। जो खिलाड़ी इसी कारण से अपने रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं उनके लिए यह यह अंतिम मौका है।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा ( डीसीएए) के सचिव प्रकाश शेष कौशल ने बताया कि सभी खिलाड़ी अपने रजिस्ट्रेशन निर्धारित तिथि तक करा लें।
रजिस्ट्रेशन फार्म आरबीएस इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर सायं 4:30 से 6:00 तक प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और सीनियर महिला एवं पुरुष खिलाडियों तथा महिला अंडर-15 आयु वर्ग में होने हैं।
सभी खिलाडियों को नियमानुसार अपना मूल आधारकार्ड व जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति लाना अनिवार्य है। आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति खिलाडिय़ों के द्वारा अपने फार्म के साथ संलग्न करनी होगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ी ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित विभिन्न राज्यों में और टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे।


0 Comments