👍भारत की 'द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स' को 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म' अवॉर्ड
न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली, 13 मार्च। Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में भारत को दो पुरस्कार मिले हैं। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने इतिहास रच दिया है। इस बार भारत की ओर से तीन फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरीज में अपनी दावेदारी पेश की थी। जिसमें से दो फिल्मों ने ऑस्कर में बाजी मार ली है। RRR के सॉन्ग नाटु नाटु को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके साथ फिल्म ब्लैक पैंथर से लिफ्ट मी अप, टॉप गन मेवरिक से होल्ड माए हैंड, एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स से दिज इज ए लाइफ और टेल इट लाइक वुमन से सॉन्ग अप्लॉज को भी नॉमिनेट किया गया था। इस सभी को कड़ी टक्कर देकर नाटू-नाटू ने बाजी मारी है और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है।
इससे पहले भारत को पहला अवॉर्ड द एलिफेंट व्हिस्परर्स के रूप में मिला। भारत की 'द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स' को 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म' अवॉर्ड से नवाजा गया। गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंज़ाल्विस की 'द एलीफैंट व्हिसपरर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता। दोनों ऑस्कर के मंच पर अवॉर्ड लेने पहुंचे। डॉक्यूमेंट्री, द एलिफेंट व्हिस्परर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट श्रेणी में नॉमिनेट किया गया था। यह फिल्म 41 मिनट लंबी है और इसका प्रीमियर 8 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर हुआ था।
द एलिफेंट व्हिस्परर्स एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो एक जोड़े की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसे देखभाल के लिए एक अनाथ हाथी, रघु दिया गया है। उपलब्ध सिनोप्सिस के मुताबिक कहानी रघु के ठीक होने और जीवित रहने के बाद जोड़ी और रघु के बीच बिना शर्त प्यार और बंधन की एक सुंदर कहानी बुनती है।
गुनीत ने लिखी यह बात
गुनीत मोंगा ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा-रात ऐतिहासिक है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है। थैंक यू मॉम डैड गुरुजी शुकराना मेरे को-प्रोड्यूसर अचिन जैन, टीम सिख्या, नेटफ्लिक्स, आलोक, सराफीना, WME बैश संजना। मेरे प्यारे पति सनी। ती महीने की सालगिरह मुबारक हो बेबी! इस कहानी को लाने और बुनने के लिए कार्तिकी और देखने वाली सभी महिलाओं को..भविष्य ओडेशियस है और भविष्य यहां है, लेट्स गो,जय हिन्द।



0 Comments