ढोल नगाड़ों संग फूलों की होली खलते हुए निकला श्याम बाबा का डोला


👉यात्रा में 500 निशान संग झूमते गाते श्रद्धालुओं का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत



 न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 मार्च। सतरंगी पुष्पों से सजे डोले में अखण्ड ज्योत के साथ विराजमान श्याम बाबा और आगे 500 निशान लिए और फूलों की होली खेलते हुए झूमते गाते श्रद्धालु। सर्वप्रथम ढोल नगाड़ों संग प्रथम पूज्य श्रीगणपति की सवारी। श्याम नगरी मासिक पोशाक सेवा संस्था द्वारा श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर तक भक्ति और श्रद्धा संग संकीर्तन करते हुए निशान यात्रा आज शनिवार सुबह निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। 
श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से निशान यात्रा का शुभारम्भ भक्तों द्वारा श्रीगणपति व श्याम बाबा की आरती कर किया गया। यात्रा रावत पाड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, मोतीगंज, कचहरी घाट, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में दोपहर 12 बजे पहुंची, जहां खाटू नरेश की आरती कर भक्तों द्वारा 500 निशान अर्पित किए गए। जगह-जगह यात्रा का इत्र व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।



इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, मनोज गोयल, अमित गोयल, संतोष गुप्ता, धरम सिंह, रोहित, हिमांशु, मनीष अग्रवाल, पुनीत पप्पे भाई, संजू भाई, प्रदीप, विनीता, सारिका, डिम्पल, सीमा आदि उपस्थित थीं।

Post a Comment

0 Comments