👉बैज पहनाकर पद प्रदान किए गए
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 5 अप्रैल। सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज के एक्टिविटी हॉल में विद्यालय के सीनियर और जूनियर विधार्थी परिषद का स्थापना समारोह आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी हैप्पी शर्मा ने बताया कि बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य फादर जोवकिम और उपप्रधानाचार्य फादर ज्योति, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर जॉन डिकूना, हेड बॉय माधव राज सिंह और हेड गर्ल दिव्यांशी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
प्रार्थना गीत और प्रार्थना नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। फादर जोवकिम और फादर ज्योति ने हेड बॉय माधव राज सिंह और हेड गर्ल दिव्यांशी सिंह को बैज पहनाकर पद प्रदान किया। सीनियर कैबिनेट में सभी इंचार्ज ने स्पोर्ट्स कैप्टन शेरील चौहान और आयुषी सिंह, डिसिप्लेन कैप्टन मनी महाजन और अनायसा बुलचंदानी, करोस्पोंडेड कैप्टन अक्षिता यादव और सक्षम पांडे, कल्चरल कैप्टन भूमि अटवानी,सारा बेंजामिन, गांधी हॉउस कैप्टन कुनाल भदोरिया, टैगोर हॉउस कैप्टन अनुप्रिया सिंह, नेहरू हाउस कैप्टन अनन्या गुप्ता, शास्त्री हाउस कैप्टन सुहानी शर्मा , एडिटोरियल लीडर भूमि सेठ और गर्विता परमार को बैच लगाकर प्रदान किए गए।
वही जूनियर कैबिनेट मे हेड बॉय अकिंचन राजेश जैन, हेड गर्ल दीवा श्रीवास्तव, डिसीप्लिन कैप्टन सोहम काठपाल और भाविका उपाध्याय, स्पोर्ट्स कैप्टन जसलीन कौर चंदेल और आरव अग्रवाल कल्चरल कैप्टन धन्या अग्रवाल और भावीश मदान , शास्त्री हाउस कैप्टन दर्शिका शर्मा , टैगोर हाउस कैप्टन गर्वित प्रताप सिंह, नेहरू हॉउस कैप्टन नितिन्या अग्रवाल, गांधी हाउस कैप्टन आध्या द्विवेदी को बैज पहनाकर पद प्रदान कराया।
कक्षा 5,6,7 और 9 के बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। फादर जॉन डिकूना ने सेंट कानरेड् को आगरा का सर्वश्रेष्ठ स्कुल बताते हुए बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं और अभिभावक मौजूद थे। अंत मे प्रधानाचार्य फादर जोवकिम ने सभी बच्चों को अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया। उपप्रधानाचार्य फादर ज्योति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को शुभकामनायें दी।
0 Comments