Image

शानदार उपलब्धि: डॉ. अलका शर्मा सब जूनियर भारतीय टेटे टीम की कोच बनीं

 डॉ. अलका शर्मा 


🏓14 से 17 मई तक आयोजित होने वाली द साउथ एशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में जिम्मेदारी संभालेंगी 

आगरा, 09 मई  (न्यूज़ स्ट्रोक )। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन आगरा की सचिव डॉ. अलका शर्मा के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ी है। अलका शर्मा को द साउथ एशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 के लिए भारत की सब जूनियर अंडर-15 बालिका टेबल टेनिस टीम का कोच बनाया गया है।
प्रतियोगिता अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 14 से 17 मई तक खेली जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन एशियन टेबल टेनिस यूनियन और टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में  टेबल टेनिस अरुणाचल  कमेटी के द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस प्रतियोगिता में अंडर-15 बालिका वर्ग की टीम से बेहतर प्रदर्शन कराने की जिम्मेदारी अलका शर्मा को एक कोच के रूप में दी गई है 
गौरतलब है कि बीते दिसंबर माह में डॉ. अलका शर्मा को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) का ज्वाइंट सेक्रेट्री बनाया गया था। पिछले करीब दो दशक से आगरा से टेबल टेनिस का झंडा प्रदेश और देश में  ऊंचा किए हुए हैं। आगरा में जिला स्तर से लेकर नेशनल स्तर की कई प्रतियोगिता कराने की उपलब्धियां उनके नाम हैं। खेल प्रशासक के रूप में आगरा की सबसे अनुभवी महिला पदाधिकारी हैं। अलका शर्मा खुद भी नेशनल स्तर की टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। इससे पूर्व भी विभिन्न स्तरों पर अलका शर्मा की कोचिंग में कई खिलाड़ी  प्रदेश और नेशनल स्तर तक खेल चुके हैं 
कोच बनने पर डॉ. अलका शर्मा ने कहा कि वह अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय अपने पिता कैलाश नाथ शर्मा को देती हैं। अलका ने कहा कि मेरे पिता ने ही मुझे टेबल टेनिस खेलने, आगे बढ़ने और फिर एसोसिएशन में जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रेरित किया। एक खिलाड़ी से लेकर अब तक के सफर में कई बार विभिन्न लोगों ने एक महिला होने के नाते  मेरी क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाए लेकिन अपने पिता के आशीर्वाद से मैं आगे बढ़ने में कामयाब रही। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि भारतीय टीम हर वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
अलका शर्मा के कोच के रूप में चयन होने पर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश शेष कौशल, सजल गुप्ता, डॉ. हरिसिंह, राहुल पालीवाल, संजय गौतम, राजीव सोई, अमिताभ गौतम, डॉ. रीनेश मित्तल, आरएसओ सुनील जोशी, विजय सिंह, जुनैद सलीम, सौरभ पोद्दार, सुदर्शन प्रभाकर आदि लोगों समेत विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों  ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments