-दूसरा मैच बीपी टाइगर व वीजी स्ट्राइकर्स के बीच हुआ, जो बराबरी पर छूटा
आगरा, 6 मई ( न्यूज़ स्ट्रोक)। गोयनका फुटबॉल लीग का उद्घाटन मुकाबला एसजी वारियर ने केपीएस फाइटर को 2-0 से हराकर जीत लिया। दूसरा मैच बीपी टाइगर व वीजी स्ट्राइकर्स के बीच हुआ, जो बराबरी पर छूटा।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल आगरा की बोदला बिचपुरी स्थित शाखा के फुटबॉल ग्राउंड में आज शनिवार को गोयंका फुटबॉल लीग के द्वितीय संस्करण का धूमधाम से उद्घाटन हुआ। ज्ञात हो कि पिछले माह इस लीग के लिए खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के माध्यम से हुआ था, जिसमें अभिषेक व करण सबसे महंगे बिके थे।
आज शनिवार को इस लीग के दो मैच खेले गए। पहला मैच एसजी वॉरियर्स व केपीएस फाइटर के बीच हुआ। इसमें एसजी वारियर के अरुण ने पहला गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई और कुछ ही समय बाद टीम के कप्तान पंकज कुमार ने एक और गोल कर एसजी वारियर टीम को 2-0 से विजय दिला दी।
दूसरा मैच बीपी टाइगर व वीजी स्ट्राइकर्स के बीच हुआ। दोनों टीमों के बीच जोरदार रोमांचक मुकाबला खेला गया। अंतिम सीटी बजने पर गोल स्कोर 3-3 रहा। इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ रहा । इस मैच में पहला गोल बीपी टाइगर की तरफ से आयुष ने व अंतिम 2 गोल तेजीत सिंह द्वारा किए गए। वहीं वीजी स्ट्राइकर्स की तरफ से पहला गोल अनुज, दूसरा गोल धीरज व अंतिम गोल करण ने किया ।
मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका योगेश, मनोहर सिंह चाहर, परमजीत सिंह, दिव्यांश मिश्रा एवं अजय कुमार ने निभाई।विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने लीग के आगाज के साथ सभी टीमों के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दीं। इस मौके पर जीडी गोएनका के प्रो वाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल, अनुपम तिवारी और संतोष आदि उपस्थित रहे।
0 Comments