Image

महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के ग्रीष्मकालीन शिविर में 50 बेटियां बनीं आत्मनिर्भर



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 जून। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में हर वर्ष की तरह नारी सशक्तीकरण और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से निधि अग्रवाल के नेतृत्व में ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया गया।
शिविर में निम्न मध्यम वर्ग की 350 बेटियों को एक माह तक मेहंदी, सिलाई, ब्यूटीशियन और हस्तशिल्प का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को शिविर के समापन पर बेटियों ने शिविर में सीखे गए ज्ञान का व्यवहारिक प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। निर्णायक मंडल में शामिल समारोह की गणमान्य अतिथि सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और एसआर हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. सुधा बंसल तथा वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर क्षमा चतुर्वेदी ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली बेटियों को चयनित कर सम्मानित किया।
महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा सभी बेटियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रशिक्षण प्रदान करने वाली शिक्षक कोमल, मोहिनी, पूजा और निधि कुमारी को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन सेवा समिति लोहा मंडी के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ, फाउंडर-महासचिव और पुष्पांजलि ग्रुप के चेयरमैन वीडी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, राम रतन मित्तल, महावीर मंगल चावल वाले, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, शिविर संयोजक निधि अग्रवाल, रश्मि गुप्ता, गिरीश चंद गुप्ता, विनोद गोयल धागे वाले, सौरभ सलिल गोयल, विष्णु दयाल बंसल, फूलचंद बंसल, मुन्ना लाल बंसल, ओम प्रकाश गोयल एडवोकेट, सुरेंद्र मित्तल, दिवाकर गुप्ता, दीपक अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल और कवि कुमार ललित प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
समारोह का संचालन समाजसेवी उषा बंसल ने किया। मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments