Image

20 जून को नगर भ्रमण करके अपने भक्तों को दर्शन देंगे भगवान जगन्नाथ



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 जून। भगवान श्रीजगन्नाथ भक्तों को 18 जून को आयोजित नयन उत्सव में दर्शन देंगे। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर इस्कॉन द्वारा 16-20 जून तक पांच दिवसीय श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ देश विदेश के सैकड़ों भक्त भी हिस्सा लेने पहुंचेंगे। 
यूथ हॉस्टल में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविद स्वरूप ने बताया कि 20 जून को श्रीजगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बल्केश्वर स्थित महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर यात्रा बल्केश्वर, कमला नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इस्कॉन मंदिर रश्मि नगर पहुंचेगी। श्रीहरि के रथ को भक्तजन रस्सी से खींचकर मंदिर तक ले जाएंगे। 
जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इससे पूर्व 16 व 17 जून को शहरवासियों को रथयात्रा में मंत्रित करने के लिए मंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। मान्यतानुसार बीमार होने के परान्त 14 दिन बाद श्रीहरि 18 जून को मंदिर परिसर में योजित नयन उत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे। जहां 14 दिन तक श्रीहरि के उपाचार व सादा भोजन के बाद छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। इस अवसर पर शैलेन्द्र अग्रवाल, राहुल बंसल, आशु मित्तल, अखिल बंसल, ओम प्रकाश अग्रवाल, अमित बंसल, बृजेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, शैलेस बंसल, रमेश यादव, विकास बंसल लड्डू, राजीव मल्होत्रा, संजय कुकरेजा, सूरज प्रभुजी, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, ज्योति बंसल, प्रदीप यादव आदि उपस्थित थे।

यह होंगे कार्यक्रम
16 जूनः शाम 5-7 बजे आमंत्रण यात्र सिंधी बाजार से बेलनगंज तिराहा तक। 
17 जूनः शाम 5-7 बजे आमंत्रण यात्राः बल्केश्वर महादेव मंदिर से श्रीजगन्नाथ मंदिर कमला नगर तक। 
18 जूनः नयन उत्सव, श्रीजगन्नाथ मंदिर कमला नगर में शाम 4.30 बजे। 
19 जूनः श्रीजगन्नाथ जी का महाभोग शाम 4 से रात 10 बजे तक। शाम 6 बजे भजन संध्या।
20 जूनः रथयात्रा दोपहर 2 बजे से बल्केश्वर महादेव मंदिर से कमला नगर श्रीजगन्नाथ मंदिर तक।

Post a Comment

0 Comments