Image

आरबीएस डिग्री कॉलेज क्रिकेट शिविर के ऋतिक चतुर्वेदी बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी


👍अबीर अहमद बने बेस्ट राइजिंग प्लेयर,  बालिका वर्ग में खुशी यादव व अवंतिका गंगवार रहीं बेस्ट 

 
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 जून। आरबीएस डिग्री कॉलेज मे चल रहे क्रिकेट शिविर का 25 जून को समापन हो गया। एक माह तक चले इस क्रिकेट कैंप में 5 से 6 वर्ष की आयु से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों ने शहर के पूर्व और सीनियर क्रिकेटर्स तथा प्रशिक्षकों से खेल की बारीकियां सीखी। पूरे कैंप के दौरान किए गए प्रदर्शन के बाद ऋतिक चतुर्वेदी को कैंप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया वहीं अबीर अहमद राइजिंग स्टार घोषित किए गए।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे शहर के प्रमुख ईएनटी सर्जन डॉक्टर आलोक मित्तल। विशिष्ट अतिथि आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव , डॉ.  हेमेंद्र चतुर्वेदी, जिला आबकारी अधिकारी अभय गंगवार रहे। शिविर के अध्यक्ष व कॉलेज क्रीड़ा सचिव डॉ. धनंजय सिंह, बैकुंठी देवी कॉलेज की खेलकूद सचिव डॉ. अनुपम सक्सेना भी मंचासीन अतिथि के रूप में मौजूद रहे
मुख्य अतिथि डॉ आलोक मित्तल ने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहने  और अपने कोच के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने को कहा। प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने बच्चों को इतनी भीषण गर्मी में पूरे माह प्रतिदिन शिविर मे आने पर उनका उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य ने  कॉलेज मे क्रिकेट एकेडमी चलाने का भरोसा भी  के आयोजकों को दिया।
अतिथियों का स्वागत शिविर के कोच नाईमुद्दीन, अफसर हुसैन, अलाउद्दीन, सौरव सिंह, गौरव सिंह, मोमिन हुसैन, अनुपम गौतम, शाहरुख सैफी, शिवेंद्र यादव व सतेंद्र यादव ने किया।
आयोजन सचिव डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन ने बताया कि इस वर्ष शिविर के बच्चों को 4 ग्रुप  मे बंटा गया, जिसमें मिताली राज बलिकाओ के लिए व बालकों के लिए सचिन, धोनी, जडेजा ग्रुप बनाए गए । प्रत्येक ग्रुप से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज़, फील्डर, ऑलराउंडर, अनुशासित  व एक्स्ट्राऑर्डिनरी खिलाडी चुना गया। मिताली ग्रुप से खुशी यादव व अवंतिका गंगवार को ग्रुप मे विशेष प्रदर्शन करने के लिए  बैट देकर सम्मानित किया गया
शिविर के सबसे अनुशासित  खिलाडी मृत्युंजय सिंह को चुना गया। मंच का संचालन  कुमारी सौम्या मिश्रा ने किया। आभार व्यक्त शिविर के संयुक्त  सचिव सीए गौरव चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर प्रो. रणवीर सिंह, बलदेव भटनागर, वरिष्ठ क्रिकेटर अजय कदम व अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments