![]() |
विविधा क्रिकेट एकेडमी की विजेता टीम अपनी ट्रॉफी और अतिथियों के साथ. |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 25 जून। मुफीद-ए-आम इंण्टर कॉलेज में आयोजित इंटर एकेडमी जूनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट विविधा क्रिकेट एकेडमी ने आरबीएस को 2 रन से हराकर जीत लिया। दोनों ही टीमों के इन होनहार खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच हर दूसरे पल एक दूसरे की ओर झुकता रहा। अंतिम ओवर में जाकर मैच का रोमांचक अंत हुआ।
![]() |
रनर अप रही आरबीएस क्रिकेट एकेडमी की टीम। |
विविधा क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में विविधा क्रिकेट एकेडमी, आरबीएस क्रिकेट एकेडमी, राधावल्लभ क्रिकेट एकेडमी और टाइटंस क्रिकेट एकेडमी ने प्रतिभाग किया। फाइनल में टॉस जीतकर विविधा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाये। इसमें संपदा दीक्षित ने 43 रनों की संभली हुई पारी खेली। आदित्य रावत ने 34, नील सिंह ने 20, दुष्यंत सिंह ने 15 रन बनाये। आरबीएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णांश अग्रवाल व क्रिश कश्यप ने 2-2 विकेट लिए। प्रणव भारद्वाज को एक विकेट मिला।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरबीएस की टीम बेहद शानदार और संघर्षपूर्ण प्रदर्शन करने के बाद 2 रन के नजदीकी अंतर से मैच हार गई। टीम के लिए ध्रुव बघेल ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। क्रिश कश्यप ने 24 रन, प्रणव भारद्वाज ने 15, अल्फाइज ने 13 रन का योगदान दिया। विविधा की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए ताहा तफसीर ने दो विकेट चटकाए। उमा चौधरी व आर्यन चौहान ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच के मुख्य अतिथि भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ता हरविंदर सिंह सोढ़ी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में विजय कपूर, ओम सेठ, एन के यादव, बलदेव भटनागर, अनूप गुप्ता, ओपी त्यागी, मंजीत सिंह, बेबी भाई, अजय कर्दम, दीपक गुप्ता, विवेक मोहन यादव आदि ने मैन ऑफ द मैच समेत अन्य पुरस्कार वितरित किए। फाइनल मैच के अंपायर असीम पाल 'बाबुल' और गोविंद बघेल रहे।
समारोह की अध्यक्षता विविधा के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी ने की। सचिव मधूसुदन मिश्रा और कोच राहुल प्रजापति भी मौजूद रहे।
घोषित बेस्ट प्लेयर
- फाइनल मैच: प्लेयर ऑफ द मैच ताहा तफसीर और संपदा दीक्षित।
- मैन ऑफ टूर्नामेंट: ध्रुव बघेल।
- बेस्ट बैटर : संपदा दीक्षित
- बेस्ट बॉलर:आर्यन चौहान
- बेस्ट फील्डर: क्रिश कश्यप
- बेस्ट ऑल राउंडर: प्रणव भारद्वाज
0 Comments