👉36वीं जूनियर स्टेट (यूपी कप) टेबल टेनिस चैंपियनशिप आगरा में जारी
👉आगरा की पहल गुप्ता और अंशिका मिश्रा भी सेमीफाइनल में पहुंचीं, गाजियाबाद का दबदबा
![]() |
टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दौरान खेलती आगरा की शुभि पाराशर। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 जून। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन आगरा द्वारा आयोजित की जा रही 36वीं जूनियर स्टेट (यूपी कप) टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन 17 जून शनिवार को कई मुकाबले खेले गए। इनमें गाजियाबाद का दबदबा रहा। आगरा की सुहानी अग्रवाल और श्रेया अग्रवाल ने सब जूनियर गर्ल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं पहल गुप्ता और अंशिका मिश्रा कैडेट गर्ल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार में खेली जा रही प्रतियोगिता के तहत शनिवार को जूनियर गर्ल्स अंडर-17 में गाजियाबाद की सुहानी महाजन गाजियाबाद की त्रिशा मलानी को हराकर, गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद की ही याशिका तिवारी को हराकर और गाजियाबाद की दिशा कानपुर की श्रृष्टि मिश्रा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं।
जूनियर बॉयज अंडर-17 में अपने-अपने मैच जीतकर गाजियाबाद के अरानिस बाना, मनन मिगलानी, लखनऊ के वीर बाल्मीकि, गाजियाबाद के अर्नब पंवार, आगरा के मौलिक चतुर्वेदी, कानपुर के अदवित गुप्ता, शिवम चौरसिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। वहीं गाजियाबाद के रौनक सिंह आगरा के श्री सारस्वत को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
सब जूनियर बॉयज में प्रयागराज के आर्यन कुमार, गाजियाबाद के अर्नव रावत, मुरादाबाद के विख्यात कत्याल, गाजियाबाद के अर्नव पंवार, अर्नव राठी, प्रयागराज के अर्थव श्रीवास्तव, अलीगढ़ के आदित्य सिंह, लखनऊ के वीर बाल्मीकि ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
सब जूनियर गर्ल्स से खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में गाजियाबाद की याशिका तिवारी, आगरा की सुहानी अग्रवाल, गौतम बुद्ध नगर की सारा ढींगरा, आगरा की श्रेया अग्रवाल ने जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में पहुंचीं।
कैडेट गर्ल्स अंडर-13 के क्वार्टर फाइनल में वाराणसी की अनोखी केसरी, आगरा की पहल गुप्ता, आगरा की अशिंका मिश्रा और लखनऊ की साक्षी तिवारी ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
वहीं कैडेट बॉयज अंडर-13 में लखनऊ के वीर बाल्मीकि, आगरा के शौर्य बसाल्म, इटावा के आमु राज वर्मा, गौतमबुद्ध नगर के ईशान बब्बर, आगरा के केशव खंडेलवाल, लखनऊ के लक्ष्य कुमार, प्रयागराज के मंत्र मिश्रा, गौतमबुद्ध नगर के प्रवर पांडे अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
आयोजन सचिव और जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सजल गुप्ता, आरके कपूर, हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया, जुनैद सलीम, वीरेंद्र वर्मा और निशा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
0 Comments