न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 जून। मध्यप्रदेश के दतिया में आयोजित दतिया ऑल इंडिया अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट सोनेट क्रिकेट एकेडमी आगरा ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने एनएससी ग्वालियर को छह विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
टॉस एनएससीए ग्वालियर के टीम ने जीता कर पहले बल्लेबाजी की। सोनेट क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत एनएससी टीम 20 .5 ओवर में 102 रन ही बना सकी। टीम की ओर से हिमांशु ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। सोनेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए गणेश और आर्यन ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने 11.5 ओवर में हीजीत हासिल कर ली। टीम की ओर से अभी अग्निहोत्री ने 44 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया। विजेता सोनेट क्रिकेट एकेडमी के युवा कोच अर्पित गौतम ने बताया कि विजेता के रूप में टीम को ₹21000 और एक शानदार ट्रॉफी दी गई।
0 Comments