न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 जून। आरबीएस डिग्री कालेज क्रिकेट शिविर के तत्वावधान में खेले जा रहे प्रथम अवधेश चन्द्र चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला आरबीएस कैंप ने मान्या क्रिकेट एकेडमी से 6 विकेट से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
आरबीएस क्रिकेट शिविर के कप्तान ऋतिक चतुर्वेदी ने टॉस जीता और पहले मान्या क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मान्या क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। मोहित ने 23 रन, सत्या ने 22 रन और ध्रुव ने 16 रन बनाये। आरबीएस शिविर की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ मयंक शर्मा ने हैट्रिक के साथ 14 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये। कुलदीप से तीन और अनुपम गौतम ने दो विकेट लिए।
जवाब में आरबीएस क्रिकेट शिविर ने चार विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। कृष्णा ने शानदार 52 रन बनाए। कुलदीप ने 17 व अनिक चतुर्वेदी ने 11 रन बनाए। मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित ने चार विकेट प्राप्त किये।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल चतुर्वेदी में गेंद खेलकर किया। आरबीएस कालेज के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव में दोनों टीमों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर डॉ. हेमेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ. संजय चतुर्वेदी, आबकारी निरीक्षक अभय गंगवार, कॉलेज के खेल सचिव डॉ. धनजय सिंह, पूर्व क्रिकेटर रफाकतअली अमित श्रीवास्तव, बल्देव भटनागर, डॉ. पीयूष सिंह, डा. अनुपम सक्सेना, विजेंद्र सिंह बघेल एडवोकेट मौजूद रहे।
संचालन आयोजन सचिव डॉ. निशात हुसैन ने और आभार गौरव चतुर्वेदी ने जताया। मैच में अंपायर नईमुद्दीन और शिवेंद्र यादव रहे। गौरव चतुर्वेदी सीए ने बताया कि कल सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच अवंती बाई लोधी क्रिकेट एकेडमी और स्प्रिंगडेल एकेडमी के बीच तथा दूसरा राधाबल्लभ एकेडमी व आरबीएस इंटर कॉलेज एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
0 Comments