Image

यूपी कप जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप 16 से 18 जून तक आगरा में



न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 01 जून। आगरा जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में 36वीं जूनियर यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 'यूपी कप' का आयोजन 16 से 18 जून तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा में होगा। 
 डॉ. अलका शर्मा 
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि 16 जून से 18 जून तक आगरा में 36वीं जूनियर यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप के तहत यूपी कप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 350 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 
चैंपियनशिप होप्स बालक एवं बालिका वर्ग (11 वर्ष तक), कैडेट बालक एवं बालिका वर्ग (13 वर्ष तक), सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग (15 वर्ष तक), जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग (17 वर्ष तक) आयु वर्ग में खेली जाएगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रविष्टि की अंतिम तिथि 8 जून है। इसके बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को अपना जन्म तिथि प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।


Post a Comment

0 Comments