-दिव्यांशी गौतम ने अंडर-19 में एकल, दक्ष गौतम ने मिक्स्ड डबल्स और आयुष अग्रवाल के साथ मेंस डबल में खिताब जीता
-ओपन मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में आगरा के आयुष अग्रवाल ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 अगस्त। गोरखपुर में तीन से छह अगस्त तक आयोजित यूपी राज्य पूर्वी क्षेत्र जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता में आगरा के बालक बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।
अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स के फाइनल में आगरा की दिव्यांशी गौतम ने लखनऊ की रिद्धिमा थापा को 21-14, 21-18 से हराकर खिताब जीता। अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में आगरा के दक्ष गौतम औऱ गोरखपुर की आदिति यादव की जोड़ी ने मुजफ्फरनगर के उज्जवल तोमर और कानपुर की ऐशानी सिंह को जोड़ी को 21-18,16-21,21-18 से हराकर खिताब जीता।
मेन्स डबल्स के फाइनल में आगरा के आयुष अग्रवाल और दक्ष गौतम की जोड़ी ने गाजियाबाद के हिमांशु मित्तल-शुभम शर्मा की जोड़ी को 21-14, 21-10 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। ओपन मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में आगरा के आयुष अग्रवाल औऱ लखनऊ की श्रुति मिश्रा की जोड़ी ने गोरखपुर के बीके यादव और नोएडा की सोनाली सिंह की जोड़ी को 21-16,21-16 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इनके अलावा महिला युगल और मिश्रित युगल दोनों ही वर्गों में आगरा की राधा ठाकुर ने सेमीफाइनल तक पहुंच कर अच्छा प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं की जीत आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव राहुल पालीवाल, अध्यक्ष बीना लवानिया, चेयरमैन विनोद सीतलानी, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, एमपी भल्ला, कोच मयंक कपूर, नंदी रावत, निखिल प्रजापति आदि ने बधाई दी। सभी विजेता खिलाड़ियों के लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा साथ ही बड़ी इनामों की घोषणा की जाएगी।
0 Comments