Image

प्रिल्यूड, विजया इंटरनेशनल, पुलिस मॉडर्न, होली पब्लिक स्कूल ने फुटबॉल में जीते मैच

 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान


न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 28 अगस्त। विजया इंटरनेशनल स्कूल में विजया जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान उर्फ बिल्लू ने किया।  विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रजेश चौधरी ( चेयरमैन विजया इंटरनेशनल स्कूल ), पूर्व क्रीड़ाधिकारी एसएस चौहान और विद्यालय के प्राचार्य फारुख खान भी मौजूद रहे। 
प्रतियोगिता में 17 स्कूल भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह चौहान इस अवसर पर खेलों का महत्व बताते हुए छात्रों को ऊर्जान्वित किया। उन्होंने बताया कि आज हमारा देश सभी खेलों में अपना नाम रोशन कर रहा है। जिस प्रकार क्रिकेट में हमारा देश अपना लोहा मनवा चुका है, इसी तरह फुटबॉल में भी परचम लहरा सकता है।  यह खेल ज्यादा खर्चीला भी नहीं है।  अतः थोड़ी-सी मेहनत और लगन से अपने देश का नाम रोशन किया जा सकता है।  इस क्षेत्र में उनका प्रयास निरंतर जारी है और हमेशा जारी रहेगा। 
प्रतियोगिता का पहला मैच प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने बलूनी पब्लिक स्कूल देवरी को 5-0 से हराकर जीता। दूसरे मैच में विजया इंटरनेशनल स्कूल ने शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल को 7-0 से हराया। तीसरे मैच में होली पब्लिक स्कूल ने सेंट क्लेयर्स स्कूल को 3-1 से मात दी। चौथे मैच में द इंटरनेशनल स्कूल ने बलूनी पब्लिक स्कूल दयालबाग 3-1 से शिकस्त दी। पांचवें मैच में पुलिस मॉडर्न स्कूल ने जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल को 3-1 से पराजित किया। मैच रेफरी रहे मनोहर सिंह चाहर, सुमित राजपूत, संजीव यादव, राहुल कुमार।

 

Post a Comment

0 Comments