-16 और 17 सितंबर को आगरा आब्स एंड गायकोलाजिकल सोसाइटी द्वारा आयोजित की जा रही
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 14 सितम्बर। अमेरिका, इटली, ब्राजील के डॉक्टर बच्चेदानी से जुड़ी समस्याओं के लिए दूरबीन विधि से आपरेशन करेंगे। ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। 10 घंटे में तीन देशों के साथ ही डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल सहित चार आपरेशन थिएटर से 30 आपरेशन किए जाएंगे। गुरुवार को डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर में कार्यशाला से संबंधित पोस्टर को विमोचन किया गया। आयोजन अध्यक्ष डॉ. अमित टंडन ने बताया कि 16 और 17 सितंबर को ताज होटल एंड कन्वेंशन सेन्टर, फतेहाबाद रोड पर दो दिवसीय लाइव सर्जरी एवं हिस्ट्रोस्कोपी वर्कशॉप तथा एंडो मास्टर क्लास में बच्चेदानी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।
इंडियन एसोसिएशन आफ गायनेकालाजिकल एंडोस्कोपिस्ट (आईएजीई) यूपी चैप्टर के द्वारा आयोजित कार्यशाला में पहले दिन 16 सितम्बर को सुबह आठ से शाम छह बजे तक लाइव सर्जरी की जाएंगी। अमेरिका से डॉ. गैरी मारकस एंड्रोमेट्रेक्टॉमी, इटली से मेरियो मेलाजोकी गंभीर एंडोमेट्रोइसिस और ब्राजील से रितेन रिब्रेरो बच्चेदानी की सर्जरी करेंगे। डॉ. कमलेश टंडन हास्पिटल से भी लाइव सर्जरी की जाएंगी। डॉ. अमित टंडन बार बार पेशाब टपकना, बार बार गर्भपात होना। बी रमेश बच्चेदानी का मुंह खोलने, अहमदाबाद से डॉ. संजय पाटिल सर्जरी करेंगे।
16 सितंबर की शाम मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि पुलिस आयुक्त आगरा डॉ. प्रीतिंदर सिंह और एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता होंगे।
वहीं, 17 सितंबर को सुबह के सत्र में बच्चेदानी से जुड़ी समस्याओं के इलाज पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सुषमा गुप्ता, डॉ. वैशाली टंडन, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. पूनम यादव, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. रिचा, डॉ. गार्गी गुप्ता, डॉ. रूपाली, डॉ. अंजली, शुभांजली सेन, डॉ. स्मिता, डॉ. सविता त्यागी, डॉ. रेखा रान आदि मौजूद रहे।
इंडियन एसोसिएशन आफ गायनेकालाजिकल एंडोस्कोपिस्ट (आईएजीई) यूपी चैप्टर के द्वारा आयोजित कार्यशाला में पहले दिन 16 सितम्बर को सुबह आठ से शाम छह बजे तक लाइव सर्जरी की जाएंगी। अमेरिका से डॉ. गैरी मारकस एंड्रोमेट्रेक्टॉमी, इटली से मेरियो मेलाजोकी गंभीर एंडोमेट्रोइसिस और ब्राजील से रितेन रिब्रेरो बच्चेदानी की सर्जरी करेंगे। डॉ. कमलेश टंडन हास्पिटल से भी लाइव सर्जरी की जाएंगी। डॉ. अमित टंडन बार बार पेशाब टपकना, बार बार गर्भपात होना। बी रमेश बच्चेदानी का मुंह खोलने, अहमदाबाद से डॉ. संजय पाटिल सर्जरी करेंगे।
16 सितंबर की शाम मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि पुलिस आयुक्त आगरा डॉ. प्रीतिंदर सिंह और एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता होंगे।
वहीं, 17 सितंबर को सुबह के सत्र में बच्चेदानी से जुड़ी समस्याओं के इलाज पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सुषमा गुप्ता, डॉ. वैशाली टंडन, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. पूनम यादव, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. रिचा, डॉ. गार्गी गुप्ता, डॉ. रूपाली, डॉ. अंजली, शुभांजली सेन, डॉ. स्मिता, डॉ. सविता त्यागी, डॉ. रेखा रान आदि मौजूद रहे।
0 Comments