Image

वाराणसी की टीम बनी प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियन, आंचल ने दागे पांच गोल

 विजेता वाराणसी की टीम 

 उपविजेता आजमगढ़ की टीम


-आजमगढ़ मंडल को एकतरफा फाइनल मुकाबले में वाराणसी मंडल ने 5-0 से रौंदा  
 

न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 14 सितंबर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में खेली गई प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप वाराणसी ने अपनी तेज तर्रार खिलाड़ी आंचल के दम पर आजमगढ़ को 5-0 से हराकर जीत ली है।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने विजेता और उपविजेता टीमों ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार प्रदान किए। आज गुरुवार को खेला गया प्रतियोगिता का फाइनल मैच पूरी तरह एकतरफा रहा। पूरी आजमगढ़ टीम पर वाराणसी की खिलाड़ी आंचल भारी पड़ी। दे दनादन गोल की तर्ज पर आंचल ने एक के बाद एक पांच गोल दागकर टीम को 5-0 से चैंपियन बनने में अहम योगदान दिया । आजमगढ़ की टीम कोई गोल नहीं दाग सकी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चन्द्र जोशी, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान और क्रीड़ाधिकारी सविता श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह का स्वागत कबड्डी कोच शशि प्रभा ने किया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम  का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।इस अवसर पर एसएस चौहान, कौशलेन्द्र पाल सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, राम मिलन, अरविन्द यादव, मास्टर हॉकी आगरा के अध्यक्ष राजीव सोई, योगेश वर्मा, राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान, अक्षय सिंह, कल्पना चौधरी, मनीष कुमार वर्मा, हेमन्त भारद्वाज, सुमन सिंह, हरदीप सिंह, शशिप्रभा आदि मौजूद रहे।
नेशनल के लिए यूपी टीम का कैंप कल से
आगरा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर यूपी टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों का 15 दिन का कैंप एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम कल शुक्रवार 15 सितंबर से शुरू हो रहा है। कैंप के बाद चयनित यूपी की टीम दो अक्टूबर से जोधपुर में होने वाली नेशनल जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।

Post a Comment

0 Comments