Image

Junior Balika football: आजमगढ़, मेरठ, वाराणसी और देवीपाटन ने जीते मैच


प्रतियोगिता का शुभारंभ करते प्रो. एसपी सिंह बघेल। साथ हैं विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह और बिल्लू चौहान आदि।


⚽एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 07 सितम्बर। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा में गुरुवार से शुरू हुई प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन मैच आजमगढ़ मंडल की टीम ने जीत लिया। उसकी टीम ने विंध्याचल की टीम को 3-0 से हराया। टीम के लिए रुकमणी ने दो और नंदिनी ने एक गोल किया।
पहले दिन अन्य मुकाबलों में मेरठ मण्डल ने बरेली मण्डल को 3-0 से हराया। टीम की ओर से तेजस्वी ने दो और अलीना ने एक गोल किया। तीसरा मैच बनारस मण्डल और झांसी मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 8-0 से विजयी रहा। विजयी टीम के लिए आंचल पटेल ने पांच, सलनी ने दो गोल एवं प्रतिभा ने एक गोल किया। चौथा मैच देवीपाटन मण्डल बनाम सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें देवीपाटन 4-0 से विजयी रहा। देवीपाटन की ओर से आफरीन ने दो गोल, शबीना और नसरीन ने 01-01 गोल किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी. सिंह बघेल ने किया। विशिष्ट अतिथि विधायक डा धर्मपाल सिंह थे। अतिथियों का स्वागत क्रीड़ाधिकारी सुनील चन्द्र जोशी और जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बिल्लू चौहान, सविता श्रीवास्तव, सुमन आदि ने किया।
इस अवसर पर राजीव सोई, एस.एस. चौहान, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, कल्पना चौधरी, रघुनाथ यादव, सुमन सिंह, शशि प्रभा, हरदीप सिंह, मो. खलील, योगेश कुमार वर्मा, राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान और अक्षय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments