महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज आगरा की टीम बनी जनपदीय जूडो चैंपियन



👉एमडी जैन इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता और महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज टीम तीसरे स्थान पर रही


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 सितम्बर। माध्यमिक विद्यालयों की 67वीं जनपदीय बालक जूडो प्रतियोगिता महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज ने जीत ली है। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में एमडी जैन इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग में खेली गई।
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज टीम 15 स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक जीतकर कुल 87 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता रहा। एमडी जैन इंटर कॉलेज चार स्वर्ण, आठ रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल 44 अंकों के साथ उपविजेता रहा। महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज एक स्वर्ण, आठ रजत व छह कांस्य पदक सहित कुल 35 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा।
इस प्रतियोगिता के आधार पर मंडलीय टीमों का चयन किया गया। अंडर-14 में करन, अभि निगम, अनुज, जुनैद, युवराज, फैजान, सुमित दिवाकर। अंडर 17 वर्ष में गौरव, मोहित कुमार, विजय शर्मा, जगमोहन, करन चौहान, सौम्य पिप्पल, शादाब, रुद्र प्रताप। अंडर-19 वर्ष में लकी यादव, गौतम कुमार, सुमित कुमार, हितेश कुमार, हसन।
प्रतियोगिता का शुभारंभ  एवं पुरस्कार वितरण ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा व चौधरी हरपाल सिंह चाहर द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर किया। उपरोक्त अवसर पर रवि प्रकाश, सौरभ गुप्ता, संदीप सिंह, पंकज कुमार, सौरभ सिंह, केपी सिंह यादव, एनकेबिंदु, रजनेस शर्मा आदि मौजूद रहे। निर्णायकों में टीडी भास्कर, सागर उपाध्याय, प्रमोद कुमार, संचित, हर्ष दुबे व तान्या शर्मा शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments