न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 सितम्बर। माध्यमिक विद्यालयों की 67वीं जनपदीय बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता अंडर-14 वर्ग में सेंट जॉन्स गर्ल्स इंटर कॉलेज ने और अंडर-19 में सेंट जोसेफगर्ल्स इंटर कॉलेज ने जीत ली है। एकलव्य स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में पांच-पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-19 आयु वर्ग में सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज ने फाइनल मुकाबले में राम स्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज को 2-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं अंडर-14 वर्ग के फाइनल में सेंट जॉन्स गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीम ने श्री रत्नमुनि जैन कन्या इंटर कॉलेज को 2-0 से हराकर ट्रॉफी जीती।
प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण सेंट जॉन्स कॉलेज की प्रधानाचार्या डी डेनियल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, हरपाल सिंह चाहर, पंकज शर्मा, केपी सिंह यादव, एन के बिंदु, स्वाति, रेनू मसीह, शालिनी, कविता, राधा मौजूद रहे। निर्णायक रहे सौरभ गुप्ता, रवि प्रकाश, वेद, हर्षित। इस प्रतियोगिता के आधार पर मंडलीय अंडर-19 टीम में दीक्षा, आशी, महक, सृष्टि, प्रियंका शामिल रहीं। वहीं अंडर-14 मंडलीय टीम में निधि, इशिका, प्राची, लक्ष्मी और वंशिका का चयन किया गया।
0 Comments